नोएडा। नोएडा में नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। पुलिस एनजीटी के जारी किए गए नियमों के मुताबिक भी वाहनों का चालान कर रही है। अगर आपकी गाड़ी बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल है तो उसे लेकर सड़क पर मत जाइए। नहीं तो चालान की कार्रवाई हो सकती है।
यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर ने मंगलवार को लगभग 20 जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। तिलपता, दादरी, एक मूर्ति एवं किसान चौक पर जागरूकता फैलाई गई। स्कूलों में भी लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
ग्रेप की 4 स्टेज लागू होते ही उसके नियमों के मुताबिक नोएडा में कमांड कंट्रोल सेंटर स्थित आईएसटीएमएस सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों के विरूद्ध एनजीटी की शर्ताें का उल्लंघन करने पर कुल 170 ई-चालान की कार्रवाई की गई। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 5,135 ई-चालान काटे गए।