Sunday, February 23, 2025

शामली में प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटवाया

शामली। सिटी में आए दिन लगने वाले जाम से परेशान होकर एसडीएम सदर, सीओ सिटी ओर एआरटीओ शामली ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर की सड़कों पर खड़े अवैध वाहनों, रिक्शाओं, टेंपो व रेहडों को हटवाने के लिए अभियान चलाया।

शनिवार को अनेको वाहनों के चालान भी काटे। साथ ही रिक्शा चालको, ठेले वालों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल आपको बता दे की शामली सिटी में आए काफी जाम रहने लगा था। जाम के कारण नागरिकों, व्यापारियों, छात्र-छात्राओं में को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। आलम यह था कि जब एक बार शहर में जाम लग जाता था तो उसे खुलने में घंटे लग जाते थे।

शनिवार को एसडीएम सदर हामिद हुसैन, सीओ सिटी अमरदीप मौर्य व एआरटीओ रोहित राजपूत ने संयुक्त रूप से एक टीम बनाकर शहर की सड़कों पर निकले. जहां पर इन्होंने सड़क किनारे खड़े होने वाली रेहडी-पटरी वालों, ई-रिक्शा चालको व सड़क किनारे वाहनो की अवैध पार्किंग बनाने वालों को कठोर चेतावनी दी। साथी ही टीम के द्वारा कई अवैध पार्किंग में गाड़ी खड़ी पाए जाने पर वाहनों के चालान भी काटे।

सीओ सदर अमरदीप मौर्य ने बताया कि लगातार जाम की शिकायत मिल रही थी, इसी के कारण आज यह अभियान चलाया गया। अगर आगे भी किसी ने अवैध रूप से सड़क पर कब्जा करने का प्रयास किया, उसके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय