महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस के अधिकारी कोई कमी नहीं छोड़ रहें है। पतित पावनी मां गंगा की आस्था की दिव्यता एवं भव्यता अपने चरम पर है। मेला पुलिस मेला क्षेत्र में शुक्रवार को आठ श्रद्धालुओं के खोए हुए मोबाइल खोजने कामयाबी पायी और उनके मूल स्वामियों को सौंप दिया। इस सराहनीय कार्य को श्रद्धालु भूरि—भूरि प्रशंसा कर रहें है
पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि श्रद्धालु मां गंगा की धारा में स्नान-ध्यान करके मेले का लुफ्त उठाते हैं इस दौरान कई श्रद्धालुओं के मोबाइल-बैग आदि मेला क्षेत्र में खो जाते हैं ऐसी स्थिति में इन सभी श्रद्धालुओं की अपेक्षाएं महाकुम्भ पुलिस पर आकर रुकती है। पुलिस इन सबकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए तैयार रहती है। महाकुम्भ थानों व अन्य शाखा प्रभारी से प्रत्येक दिन महाकुम्भ की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में वार्ता करते हुए आवश्यक निर्देश है।
इस दौरान थाना कोतवाली झूँसी महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आए हुए श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन खो जाने के प्राप्त 9 प्रार्थना पत्र पर तत्परता दिखाते हुए थाना साइबर महाकुम्भ की मदद से सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक फोन का लोकेशन निकालते हुए 9 मोबाइल फोन खोज निकाला गया और उन्हें उनके मूल स्वामियों को सौंप दिया गया।
कन्नौज जनपद के तिर्वा थाना क्षेत्र के गोठी पुरवा गांव निवासी राम तीरथ, औरैया के साहार थाना व मोहल्ला निवासी सौरभ कुमार, इसी जनपद के मदारी गांव निवासी मुकेश कुमार, सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना व गांव निवासी जवाहरलाल, इसके पड़ोसी विशाल, रामनरेश, प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र के कसेरुआ कला गांव निवासी खुशबू सोनी पुत्री राज कुमार केसरवानी, औरैया जनपद के साहार गांव निवासी जय हिंद अपना—अपना फोन पाकर पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
श्रद्धालुओं के फोन बरामद करने वाली टीम की पुलिस उप महानिरीक्षक ने प्रशंसा करते हुए नकद पुरस्कार दिया।