Tuesday, April 1, 2025

एनडीए की बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा, ‘महागठबंधन में सब कुछ सहज तो साथ बैठकर दिखाएं’

पटना। बिहार में मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एनडीए घटक दलों की बैठक हुई। इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार सहित सभी घटक दलों के प्रमुख नेता उपस्थित रहे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बताया कि राज्य के लिए यह चुनावी साल है। बैठक में चुनाव से जुड़ी कई बातों पर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि बहुत सहज माहौल में चर्चाएं हुईं, क्योंकि निरंतरताओं में बैठक का दौर चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में भी एनडीए के तमाम सांसदों की बैठक हुई, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आए थे। चिराग पासवान ने महागठबंधन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि उस गठबंधन में अगर सब कुछ इतना सहज है तो वे भी बैठकर दिखा दें। सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी आए, कितनी बार महागठबंधन की बैठक हुई?

उन्होंने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह बिहार आए तो स्वाभाविक है कि सारे घटक दल के नेता बैठे। बैठक में किस तरह से चुनावी रणनीति तय की जाए, विपक्ष के झूठे दावे, झूठे वादों के पोल खोली जाए, एनडीए को मजबूत किया जाए, उस पर चर्चा हुई।” उन्होंने कहा कि गठबंधन के घटक दलों के तमाम हमारे प्रदेश अध्यक्ष एक साथ पूरे प्रदेश की यात्रा करेंगे, जिससे जमीनी स्तर तक संदेश जाएगा कि हम लोगों का गठबंधन कितना मजबूत है, उसका बहुत लाभ हुआ है। समय-समय पर बैठकें होने से नई बातें, नए सुझाव आते हैं।

आज की बैठक इसी सोच के साथ की गई। उन्होंने कहा कि खुशी इस बात की है कि भाजपा और केंद्र सरकार का शीर्ष नेतृत्व जिस तरीके से बिहार को प्राथमिकता देते हुए बिहार का दौरा कर रहे हैं और अपने लोकसभा के दौरान किए वादे को पूरा कर रहे हैं, वह यह दर्शाता है कि हमारी केंद्र की सरकार और बिहार की सरकार मजबूती से आगे बढ़ रही है और यह परिणाम में भी देखने को मिलेगा। एनडीए 225 से ज्यादा सीट जीतकर बिहार में फिर से सरकार बनाएंगे

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय