Tuesday, December 24, 2024

दोबारा दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक, चार पर हुआ केस दर्ज

मुरादाबाद। जिले के थाना बिलारी कोतवाली के गांव रुस्तमनगर सहसपुर निवासी महिला ने थाना कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में अपनी बेटियों के सुसरालियों पर एक बार दहेज मिल जाने के बाद दोबारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शिकायकर्ता का कहना है कि सप्ताह भर पूर्व उसका दामाद उनकी बेटी को बुरी तरह मारपीट कर मायके में छोड़ गया और तीन तलाक दे दिया। थाना बिलारी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार मामले में पति समेज चार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

बिलारी के गांव रुस्तमनगर सहसपुर निवासी महिला की रहने वाली महिला नाजुक ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि उन्होंने अपनी बेटी आमरीन का निकाह चार माह पूर्व जिला संभल के थाना हयातनगर के नसीम पुत्र बशीर के साथ की थी। निकाह के दौरान हमने उनकी मांग के अनुसार दहेज की की सारी मांग पूरी कर दी थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद पति नसीम, ससुर वसीम, सास इदरीशा, जेठ वसीम फिर से दहेज की मांग करने लगे। आरोपितों ने 50 हजार नगद और दोबारा दहेज का सारा सामान मांगा। हमने मना कर दिया तो उन्होंने हमारी बेटी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद दामाद के माता-पिता और बड़े भाई ने कहा कि हमारी मांग आपने पूरी नहीं की है, अब हम अपने बेटे की दूसरी शादी करवाएंगे। बीती 12 अक्टूबर को उसकी बेटी को बुरी तरह से पीटा और पति घर छोड़ कर चला गया और मायके में ही तीन तलाक दे दिया। 14 अक्टूबर को मैंने फिर संपर्क किया तो कहा कि मैंने आपकी बेटी को तीन तलाक दे दिया है और मेरा अब आपके परिवार से कोई संबंध नहीं हैं। इंस्पेक्ट बिलारी लखपत सिंह ने बताया कि मामले में अब मामले में नसीम, वसीम, इदरीशा, वसीम के विरूद्ध शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय