मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता थाना नगर कोतवाली पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने एक शिकायती पत्र थाना नगर कोतवाली में सौंपा और बाबा रामदेव द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ एफआईआर कर कार्यवाही की मांग की।
उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव द्वारा मजहब इस्लाम की नमाज को लेकर एक विवादित टिप्पणी की गई है।
एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी ने कहा कि हमारा देश संविधान से चलता है और संविधान किसी के मजहब पर किसी तरह की टिप्पणी करने की इजाजत नहीं देता है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानबाजी अगर कोई भी करता है चाहे वह किसी भी मजहब से ताल्लुक रखता हो, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी तो मुल्क के अंदर फसाद पनप जाएगा और भारतीय जनता पार्टी यही चाहती है।