नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक विमान को इंजन में खराबी के बाद सोमवार को भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एहतियातन उतारा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह दो इंजन वाला विमान था।
आईएएफ के एक अधिकारी ने कहा, “उड़ान के दौरान इंजन में खराबी के संकेत के बाद, आईएएफ एवरो विमान ने भोपाल सिविल हवाई अड्डे पर एहतियातन लैंडिंग की। जांच करने के बाद पता चला कि विमान का इंजन बदलने की जरूरत है।”
अधिकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना के टेकनीशियन ने सहायता प्रदान की।