मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कुछ देर बाद मीरापुर विधानसभा के ग्राम जौली में पहुंच रहे हैं,जहां से वह अपने रोड शो की शुरुआत करेंगे।
मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देहरादून से चलकर कुछ देर बाद जोली पहुंचने वाले हैं,जहां से वे रोड शो की शुरुआत करेंगे और चुनाव प्रचार समाप्त होने तक क्षेत्र में घूम कर जनसंपर्क भी करेंगे।
मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत
राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव प्रचार की शुरुआत के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक,वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी,राजकुमार यादव,राकेश शर्मा , राशिद सिद्दीकी, अब्दुल्ला राणा,माजिद सिद्दीकी, वसी अंसारी, अलीम सिद्दीकी,गोल्डी अहलावत आदि नेता जौली पहुंच चुके हैं और सपा सुप्रीमो का जनसंपर्क का रथ भी वहां पहुंच चुका है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार कुछ देर बाद रोड शो की शुरुआत हो जाएगी।