मुरादाबाद, समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्लेन को मुरादाबाद में लैंड करने की अनुमति नहीं मिलने पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के ट्विटर एकाउंट से उप्र की योगी सरकार पर निशाना साधा गया। सपा के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा गया कि योगी सरकार प्लेन को लैंड होने की अनुमति नहीं दे रही हैं। यह बेहद निंदनीय कृत्य हैं। वहीं इस मामले में मुरादाबाद के जिला अधिकारी ने कहा कि हवाई पट्टी पर इस समय जीर्णोद्धार कार्य के चलते सुरक्षा की दृष्टि से अनुमति नहीं दी गई।
4 फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुरादाबाद नगर विधानसभा से पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी के बेटे की शादी में सम्मिलित होना था इसके लिए उन्होंने मूंढापांडे हवाई पट्टी पर प्लेन लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। प्लेन लैंडिग की अनुमति नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने इस पर ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 4 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुरादाबाद में एक समारोह में सम्मिलित होना था लेकिन योगी सरकार प्लेन को लैंड होने की अनुमति नहीं दे रही हैं। यह बेहद निंदनीय कृत्य हैं भाजपा के अहंकार का जल्द होगा।
इस मामले में जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मूंढापाण्डे स्थित भदासना हवाई पट्टी पर 4 फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आना था। हवाई पट्टी पर इस समय जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा हैं। उसके कमर्शियल लाइसेंस के लिए एप्लाई किया गया था जिसमें डीजीसीए द्वारा कुछ काम बताए गए थे। इस समय वहां पर उड़ान सुरक्षा की दृष्टि से संभव नहीं हैं इसी कारण वहां अनुमति नहीं दी गई। इससे पार्टी को अवगत करा दिया गया हैं।