Tuesday, April 22, 2025

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अक्षय कुमार ने दिया रिएक्शन

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर एक चोर ने हमला कर दिया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। चाकू का ढाई इंच का टुकड़ा सैफ की रीढ़ की हड्डी में घुस गया था। डॉक्टरों की मदद से सैफ की सफल सर्जरी हुई। अब एक्टर की हालत स्थिर है। सैफ ने हिम्मत दिखाई और घर में घुसे चोर का सामना किया। इसलिए सैफ का परिवार सुरक्षित रहा। इस मौके पर सैफ के खास दोस्त और एक्टर अक्षय कुमार ने उनकी तारीफ की।

सैफ पर हुए हमले पर बोले अक्षयअक्षय कुमार इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान सैफ अली खान पर हुए हमले पर अक्षय ने प्रतिक्रिया दी है। अक्षय ने कहा, यह बहुत अच्छा है कि वह सुरक्षित हैं। हम सभी खुश हैं। पूरी इंडस्ट्री खुश है कि सैफ सुरक्षित हैं। सैफ ने बहादुरी से परिवार की रक्षा की। मैं सैफ को सलाम करता हूं। हमने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ बनाई थी लेकिन अगली बार हम दो खिलाड़ी साथ मिलकर फिल्म बनाएंगे।

सैफ की हेल्थ अपडेटलीलावती अस्पताल के डॉक्टर नितिन डांगे ने सैफ की हालत पर अपडेट देते हुए कहा, सैफ को अस्पताल से घर भेजने का फैसला अगले 1-2 दिनों में लिया जाएगा। फिलहाल, वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट है और इंजेक्शन लगने की संभावना अधिक है। इसलिए उन्हें देखने आने वालों को अभी रोक दिया गया है। अगले 2 दिनों में उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है लेकिन उन्हें कुछ महीनों तक आराम की जरूरत है।

यह भी पढ़ें :  पति सिद्धार्थ संग अदिति राव हैदरी की अनदेखी तस्वीरें वायरल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय