Monday, April 14, 2025

आलिया भट्ट का जन्मदिन सास नीतू कपूर ने खास अंदाज में दी बधाई

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट का आज जन्मदिन है, और इस खास मौके पर उनकी सास नीतू कपूर ने उन्हें दिल छू लेने वाले अंदाज में बधाई दी। नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर आलिया के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों के बीच की खास बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है।

बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या

नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे आलिया! तुम्हारी हंसी और प्यार से हमारा घर रोशन हो जाता है। तुम सिर्फ रणबीर ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के दिल की धड़कन हो। ढेर सारा प्यार और खुशियां तुम्हारे लिए।”

नीतू की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने आलिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। आलिया ने भी नीतू कपूर की इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी के साथ प्यार जताया।

गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद से नीतू और आलिया के बीच खास रिश्ता देखने को मिलता है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं, जिससे उनकी बॉन्डिंग की झलक मिलती है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुटी हैं, वहीं नीतू कपूर भी कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं।

यह भी पढ़ें :  गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक ही अरमान, माता रानी से मिले 'नाम, शोहरत और सम्मान'
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय