नयी दिल्ली- बारिश की आशंकाओं के मद्देनज़र दिल्ली में नर्सरी से पाँचवी कक्षा तक के सभी स्कूल 11 जुलाई को बंद रहेंगे।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को सर्कुलर जारी कर कहा कि सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल नर्सरी से पाँचवी कक्षा तक कल भी बंद रहेंगे। छठी कक्षा से आगे के सभी छात्र और सभी कर्मचारी हमेशा की तरह स्कूलों में उपस्थित होंगे।
उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के चलते सोमवार को भी दिल्ली के सभी निजी सरकारी और सरकारी स्कूल आज बंद थे।