Thursday, April 24, 2025

अमेरिका ने दिया पश्चिम एशिया में परमाणु पनडुब्बी की तैनाती का आदेश

वाशिंगटन। अमेरिका ने यूएसएस जॉर्जिया परमाणु पनडुब्बी को पश्चिम एशिया में तैनात करने और अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत की तैनाती में तेजी लाने का आदेश दिया है।

 

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन’ ने रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट के साथ बातचीत के बाद रविवार को यह जानकारी दी। उसने कहा, “रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने एफ-35सी लड़ाकू विमानों से लैस यूएसएस अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को केंद्रीय कमान क्षेत्र में अपने पारगमन में तेजी लाने का आदेश दिया है, जो यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की ओर से पहले से प्रदान की जा रही क्षमताओं में इजाफा करेगा।”

[irp cats=”24”]

 

 

पेंटागन ने बताया कि इसके अतिरिक्त, रक्षा मंत्री ने यूएसएस जॉर्जिया (एसएसजीएन 729) निर्देशित मिसाइल पनडुब्बी को मध्य कमान क्षेत्र में भेजने का भी आदेश दिया है।

 

 

ऑस्टिन और गैलेंट ने फोन कॉल के दौरान गाजा में युद्धविराम हासिल करने के प्रयासों और इजरायल की सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की। ऑस्टिन ने विशेष रूप से पश्चिम एशिया के अपने सहयोगी की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की अमेरिका की तत्परता पर जोर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय