Saturday, April 27, 2024

अमृत स्टेशन योजना: यूपी के 55 स्टेशनों पर होने वाले कार्यों का आज शिलान्यास करेंगे पीएम

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 6 अगस्त को “अमृत स्टेशन योजना” के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के 55 स्टेशनों पर होने वाले कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सहित केन्द्रीय व राज्य सरकार के मंत्रीगण, सांसद, विधायक व अन्य प्रमुख नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के 55 अमृत स्टेशनों के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को डिजिटल माध्यम से सुनेंगे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा किये जाने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी राजधानी लखनऊ में बादशाहनगर स्टेशन पर तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जंक्शन में कार्यक्रम में सम्मिलित रहेंगे। जबकि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी, डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय चंदौली, कौशल किशोर उतरटिया जंक्शन-लखनऊ, अनुप्रिया पटेल विन्ध्याचल, साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर, जनरल वीके सिंह गाजियाबाद, सांसद रमापति राम त्रिपाठी देवरिया सदर, राजवीर सिंह राजू भैय्या कासगंज जंक्शन व दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय