नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कनाडा स्थित गैंगस्टर्स और खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के गुर्गे अर्शदीप दल्ला और सुखखा दुनी के करीबी सहयोगी अमृतपाल सिंह हेयर को हिरासत में लिया है। सूत्र ने कहा कि हेयर को इंटरपोल और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से फिलीपींस से भारत लाया गया है।
आतंकवाद संबंधी कई मामलों में वांछित हेयर फिलीपींस में छिपा हुआ था।
एनआईए सूत्रों ने बताया कि हेयर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से हिरासत में लिया गया और फिर चंडीगढ़ ले जाया गया।
सूत्र ने कहा, हेयर फिलीपींस से पूरे ऑपरेशन को संभाल रहा था। हेयर खालिस्तानी टाइगर फोर्स ग्रुप से जुड़ा हुआ है। हेयर पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है और पंजाब में हुई कई हत्याओं में शामिल रहा है।
एनआईए के अधिकारी अब उनके चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में उनसे पूछताछ करेंगे।
सूत्र ने कहा, उनकी पूछताछ से हमें उनके भारतीय नेटवर्क का पदार्फाश करने में मदद मिलेगी। हमें उनसे पूछताछ के बाद कुछ गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।