Thursday, April 24, 2025

मुज़फ्फरनगर में यमदूत बनकर घूूम रहे ओवरलोड वाहन ने ली मासूम छात्र की जान, नहीं चेत रहा है पुलिस प्रशासन

मीरापुर। थाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों से लगातार हो रहे हादसों के बावजूद भी पुलिस व प्रशासन इन ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने में नाकामयाब है। 15 दिनो में दो हादसे हाने के बाद भी नही चेत रहा प्रशासन। यमदूत बनकर घूम रहे वाहन की चपेट में आकर एक मासूम छात्र की मृत्यु हो गयी।

मीरापुर क्षेत्र में धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन दौड रहे हैं जिन्हे रोकने के लिय पुलिस व प्रशासन नाकामयाब साबित हो रहे हैं। पूरे दिन मीरापुर क्षेत्र में हाईवे पर खोई से भरे ट्राले,गन्ने से लदे ट्रक व ट्राले ओवरलोड होकर सडको पर दौड रहे हैं तथा लोगो की जिन्दगी से खिलवाड करते नजर आ रहे हैं। पुलिस लगातार  हो रहे हादसों से भी सबक नही ले रही है।

मीरापुर क्षेत्र में पिछले करीब दो सप्ताह से ओवरलोड वाहनों से लगातार हादसे हो रहे है। 3 दिसम्बर की सुबह कस्बें की थावर वाली मस्जिद के निकट ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राले और ट्रक के बीच हुईं भयंकर भिड़न्त में ट्रक चालक सहित पिता पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।  इस भयानक हादसे के बाद नगरवासियों ने ओवरलोड वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने कुछ ओवरलोड वाहनों के चालान भी किये, किन्तु फिर पुलिस खानापूर्ति करके आराम से बैठ गई।

[irp cats=”24”]

सोमवार की प्रात: एक ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रक द्वारा तोड़े गए खम्बे के नीचे दबने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद मासूम छात्र को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी दर्दनाक मृत्यु  हो गयी। इन हादसों के बाद भी पुलिस प्रशासन चैन की नींद सो रहा है तथा इन ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने में पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रहा है। नगरवासियों ने यमदूत बनकर घूम रहे एन ओवरलोड वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय