मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद को बिना नंबर की गाड़ी चलाना महंगा पड गया है। बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महावीर चौक पर नगरपालिका परिषद के एंटी स्माग गन वाहन की टक्कर एक अधिवक्ता की कार संख्या यूके 07बीई-4800 में टक्कर मार दी, जिस पर वहां हंगामा खड़ा हो गया।
बिना नंबर के चल रहे वाहन के कागजात मंगाने पर अधिवक्ता अड गये, जबकि नगरपालिका की गाड़ी का चालक कागजात लाने में असमर्थता जताने लगा, जिस पर वहां हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा होता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची और अधिवक्ता को कारवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। इस दौरान महावीर चौक पर जाम की स्थिति बन गई।