Thursday, September 28, 2023

सहारनपुर : परिवार जनों से नाराज होकर घर छोड़कर लापता हुए युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिवारजनों के सुपुर्द किया

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना कुतुबशेर के शारदा नगर से बीती 5 अगस्त को एक युवक दर्शन अपने परिवार जनों से नाराज होकर घर छोड़कर चला गया था। जिसकी गुमशुदगी क थाना कुतुबशेर में दर्ज कराई गई थी।
चौकी प्रभारी लेबर कॉलोनी सचिन पूनिया को युवक की तलाश करते हुए उसका फोन बंद होने की सूरत में उसकी लोकेशन के आधार पर दर्शन के हरिद्वार में होने की सूचना मिली और 12 अगस्त को दर्शन का फोन खुला लेकिन दर्शन ने अपने परिजनों का फोन उठाया नहीं लेकिन चौकी प्रभारी सचिन पुनिया का फोन उठा लिया।
सचिन पुनिया ने दर्शन को फोन पर आधे घंटे से अधिक काउंसलिंग की और समझाया। उसके बाद दर्शन वापस आ गया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी सचिन पुनिया ने दर्शन को उसके परिजनों को सौंप दिया। शारदा नगर निवासी ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,614FansLike
5,254FollowersFollow
38,356SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय