इटावा, जनपद में राजकीय रेलवे पुलिस ने घर से नाराज होकर ट्रेन में सवार होकर जा रही चौदह वर्षीय नाबालिग किशोरी को ट्रेन से बरामद कर परिजनों के हवाले किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) संजय खरवार ने बताया कि बुधवार को उपनिरीक्षक अमित कुमार थाना फारविसगंज जिला अररिया बिहार के जरिए कंट्रोल रूम जीआरपी आगरा को एक सूचना दी गई।
जिसमें बताया गया कि ट्रेन नंबर 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस में एक नाबालिग किशोरी, जिसकी उम्र करीब चौदह वर्ष है घर से नाराज होकर जा रही है। इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा सुदेश गुप्ता के निर्देशन में इटावा जीआरपी पुलिस ने इटावा जंक्शन पर तीन टीमों का गठन कर ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकने के बाद चेकिंग की।
इस दौरान नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद किया गया और किशोरी को समझा-बुझाकर उच्चस्तरीय काउंसलिंग करवाने के बाद परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। किशोरी को सकुशल पाकर उसके परिजनों ने जीआरपी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है।