नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने फ्लैट किराए पर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार बदमाशों ने दर्जनों लोगों के साथ इस तरह की ठगी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके चारों को जेल भेज दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर करण उर्फ अमितेश, अनिल कुमार, पुष्पेंद्र पुत्र रामवीर तथा मृत्युंजय चौबे नामक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ सिद्धार्थ सराठे नामक व्यक्ति ने 2 दिन पूर्व थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई था। उनका आरोप था कि सेक्टर 46 स्थित गार्डन गैलरिया नामक सोसायटी में फ्लैट किराए पर देने के नाम पर इस गैंग के लोगों ने 19 हजार रुपए की ठगी की है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एटीएम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, तथा 20 हजार नगद आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग प्रॉपर्टी सेल परचेज तथा किराए पर देने वाले विभिन्न वेबसाइटों पर अपना नंबर डालते हैं। तथा लोगों को किराए पर मकान दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने दर्जनों लोगों के साथ इस तरह की ठगी करने की बात स्वीकार की है।