मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद, मुजफ्फरनगर की विराट शाखा ने शनिवार शाम 6 बजे संकीर्तन भवन, नई मंडी में भव्य धार्मिक कार्यक्रम ‘एक शाम भगवद कीर्तन के नाम’ का आयोजन किया। इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ और आरती की गई, जिसमें लगभग 50 सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए, और कुल 130 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विराट टीम द्वारा सुंदरकांड के सस्वर पाठ से हुई, जिसमें भक्ति और श्रद्धा का विशेष माहौल बना। पाठ के बाद आरती की गई और उपस्थित सभी लोगों को भोग प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ भोजन का आनंद लिया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें जिला समन्वयक डॉ. नितिन जैन और एडवोकेट मोहित कुमार संगल (जिला मीडिया प्रभारी) मुख्य रूप से शामिल थे।
लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी
इस आयोजन में विराट शाखा के चेयरमैन जयप्रकाश गर्ग, देवेन्द्र गर्ग, रविंद्र बंसल, प्रवीण बंसल, अध्यक्ष मनोज गोयल, सचिव अजय कुमार गर्ग और कोषाध्यक्ष सी.ए. संजय कुमार जैन ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी ने अपने परिवारों सहित इस भक्ति कार्यक्रम में हिस्सा लिया।