गाजियाबाद। मोदीनगर में नववर्ष पर तेेल मिल गेट कॉलोनी में हवाई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। एक जनवरी की रात तेल मिल गेट कॉलोनी में कार सवार कुछ युवकों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी थी।
लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए 3 टीमों का गठन किया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि फायरिंग के मामले में हर्ष निवासी देव विहार कॉलोनी मोदीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नववर्ष की पार्टी मनाकर दोस्त को छोडऩे के लिए तेल मिल गेट कॉलोनी गया था। वहां पर किसी से कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद हवाई फायरिंग कर दी।