Monday, May 12, 2025

मुर्शिदाबाद हिंसा पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई बोले, गांधी का देश है हिंसा नहीं होनी चाहिए

मुंबई। वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा कि यह देश गांधी का है और यहां पर हिंसा नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे हिसाब से हिंसा बिल्कुल गलत है। मैं किसी भी परिस्थिति में हिंसा का समर्थन नहीं करता, चाहे परिस्थिति कोई भी हो। भले ही दूसरा पक्ष हिंसा का इस्तेमाल करे। उन्होंने कहा कि यह गांधी का देश है यहां हिंसा नहीं चलती। अहिंसा के रास्ते अपनी बात रखनी चाहिए। उन्‍होंने कहा क‍ि ​​ममता बनर्जी ने बंगाल में वक्फ कानून को लागू नहीं होने देने की सही बात कही है। इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। ममता बनर्जी का कहना बिल्कुल सही है कि हम उस कानून को लागू नहीं करेंगे।

इसे लागू करना या न करना राज्य के हाथ में है। मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा ने ममता बनर्जी की सरकार पर सवाल खड़े कर दिए, इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि हिंसा नहीं होनी चाहिए। हिंसा से रास्ता नहीं निकलता है। अगर रास्ता निकालना है तो अहिंसा के रास्ते बात करनी होगी। राहुल गांधी, सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि यह लोग गांधी परिवार से इतना डरते क्यों हैं। कभी औरंगजेब का मामला लेकर आते हैं तो कभी कुछ नए मामले लेकर आते हैं। अभी यह लोग ईडी का मामला लेकर आए हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि नेशनल हेराल्ड का जो मामला है, वह बहुत पुराना है। पूर्व पीएम पंडित नेहरू ने इसे शुरू किया था। आरएसएस के पास भी अकूत संपत्ति है। कभी उसकी जांच नहीं कराई जाती है। बस जानबूझकर परेशान करने के ल‍िए ईडी द्वारा चार्जशीट लाई गई। मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस को कमजोर नहीं समझना चाहिए। कांग्रेस अपनी ताकत दिखाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय