Monday, December 23, 2024

राज्यमंत्री ऊर्जा ने 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

मेरठ। आज रूस्तम-ए-जमां दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता अंडर-19 बालक बालिका वर्ग का शुभारंभ मा0 राज्यमंत्री ऊर्जा डॉ सोमेंद्र तोमर, मा0 एमएलसी श्रीचंद शर्मा, आयुक्त सेल्वा कुमारी जे., जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, अर्जुन अवार्ड अलका तोमर, संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल, उप शिक्षा निदेशक ज्योति प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, समस्त अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार किया गया। सेठ बीके महेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना की भव्य प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।

मुख्य अतिथि डॉक्टर सोमेंद्र कुमार तथा आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 23 राज्यों के खिलाड़ियों तथा जनपद के एनसीसी एवं बैंड के छात्र-छात्राओं के साथ पीएसी बैंड की भव्य प्रस्तुति ने सबके मन को मोह लिया, उसके उपरांत सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज सरधना की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा पदक प्राप्त सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अलका तोमर के द्वारा समस्त खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई।

चावली देवी बालिका इंटर कॉलेज मेरठ की छात्राओं ने बूंद बूंद बने लहर जीत की प्रस्तुति दी, भागीरथी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत मिले सुर मेरा तुम्हारा में 90 छात्राओं ने पूरे देश के राज्यों की संस्कृति का समावेश कर दर्शकों के मन को मोह लिया

मुख्य अतिथि डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने बताया कि उत्तर प्रदेश तथा भारत सरकार लगातार खिलाड़ियों की सुविधा पर ध्यान दे रही है आप सभी पूरी ऊर्जा का सदुपयोग खेल में करें तथा पूरे भारतवर्ष का नाम खेल के क्षेत्र में रोशन करें। उन्होने कहा कि खेल के क्षेत्र में आज बेटियां पूरे भारत में अपना नाम रोशन कर रही है, सरकार लगातार सुविधाओं के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि मेरठ में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है इसमें कहीं पर भी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय