नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ काफी चर्चा में है। दिल्ली सरकार की ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को 2,100 रुपए हर महीने देने का वादा किया गया है। जबकि, ‘संजीवनी योजना’ के तहत 60 या इससे अधिक उम्र के लोगों की मुफ्त इलाज के लिए है। वहीं, इन योजनाओं पर सरकारी नोटिस के बाद भाजपा ने दिल्ली सरकार को सवालों से घेरा है।
आनन-फानन में पूर्व सीएम केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव जीत रही है। वो हमें रोकने की साज़िश कर रहे हैं। लेकिन, वे कभी कामयाब नहीं होंगे। इस पूरे मामले पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इनकी सरकार की ओर से ही बताया गया है कि ऐसी कोई योजना नहीं हैं। इसलिए निजी जानकारी जैसे कि बैंक खाते की डिटेल्स शेयर नहीं कीजिए। केजरीवाल बताएं कि किस आधार पर योजना की बात कर रहे हैं। इससे साफ होता है कि वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं। केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं, इसलिए वह आरोप लगा रहे हैं। अभी तो नई दिल्ली से भाजपा ने उम्मीदवार भी घोषित नहीं किया है। वह अभी से हार मान रहे हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की गिरफ्तारी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में कुछ ठीक नहीं है। इसलिए, यह लोग अपनी सीएम को टारगेट कर रहे हैं। दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख पठान को एआईएमआईएम द्वारा दिल्ली चुनाव में टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं, इन लोगों ने हमेशा देश के खिलाफ ही काम किया है। विजेंद्र गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा है कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2,100 रुपए प्रति माह देने का वादा कर रही है।” वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग ने सार्वजनिक नोटिस में कहा, “यह स्पष्ट किया जाता है कि दिल्ली सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना अधिसूचित नहीं की गई है।”