Friday, January 17, 2025

अरविंद केजरीवाल ने 10 साल में सिर्फ झूठ बोला : कमलजीत सहरावत

नई दिल्ली। भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। भाजपा सांसद ने कहा, “बीते 10 साल में अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ झूठ बोला है। उनकी सरकार ने दिल्ली को राजधानी के तौर पर पीछे की ओर धकेला है। आम आदमी पार्टी की सरकार में लोगों को प्रदूषित हवा, टूटी सड़कें, प्रदूषित यमुना, पीने के लिए गंदा पानी, पानी के टैंकर के पीछे भागते लोग जैसी समस्याओं से जूझना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी दिल्ली लोकसभा की सभी 10 विधानसभा सीटों पर नामांकन हो गया है। सभी प्रत्याशी जनता के लिए निरंतर काम करते रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला द्वारा आप प्रवक्ता को अपशब्द कहे जाने पर भाजपा सांसद ने कहा कि जब कोई डिबेट चलती है तो सामने वाला काफी उग्र होता है तो कुछ ऐसे शब्द निकल जाते हैं जो नहीं निकलने चाहिए। इसके लिए उन्होंने माफी भी मांग ली है, इससे बड़ी चीज कुछ नहीं हो सकती है। मुझे लगता है कि वर्गों को बांटने की राजनीति जो आम आदमी पार्टी कर रही है वह बंद होनी चाहिए। विकास के मुद्दों पर चुनाव को ले जाना चाहिए। टीवी डिबेट में भाजपा प्रवक्ता द्वारा आप प्रवक्ता को अपशब्द कहे जाने पर आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर हमलावर है। शहजाद पूनावाला ने इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर पूरी सच्चाई बताई है।

शहजाद ने वीडियो में बताया कि उन्हें बदनाम करने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा वीडियो को एडिट कर फैलाया जा रहा है। वीडियो में शहजाद बता रहे हैं कि उन्हें भी आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता के द्वारा अपशब्द कहे गए हैं, वह जिस समाज से आते हैं उसका मजाक बनाया गया है। शहजाद पूनावाला के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया। दिल्ली के तिमारपुर, तुगलकाबाद और जनकपुरी में पूर्वांचली समाज के लोगों ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!