प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी विद्यालयों में होली के मौके पर चार दिन के अवकाश की घोषणा की है। अब प्रदेश के स्कूल 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक बंद रहेंगे और 17 मार्च, सोमवार को खुलेंगे।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
पहले अवकाश की सूची में केवल 13 और 14 मार्च को ही होली की छुट्टी घोषित थी। लेकिन विधान परिषद सदस्य बाबू लाल तिवारी के अनुरोध पर 15 मार्च को भी अवकाश घोषित किया गया है। यह छुट्टी धार्मिक मांग के आधार पर दी गई है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
शासन द्वारा 2025 में घोषित अवकाश की सूची में पहले दो दिन की ही छुट्टी थी। अब 15 मार्च को भी अवकाश घोषित होने के कारण विद्यार्थियों और शिक्षकों को लगातार चार दिनों का अवकाश मिलेगा, क्योंकि 16 मार्च को रविवार है।