गाजियाबाद। ट्राइडेंट स्पोर्ट्स क्लब में इंटर अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच खेला गया। ट्राइडेंट स्पार्टन और ट्राइडेंट हरीकेन के बीच खेले गए मैच में ट्राइडेंट स्पार्टन ने 51 रन से जीत हासिल की और टूर्नामेंट अपने नाम किया।
आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि टॉस ट्राइडेंट हरीकेन ने जीता और ट्राइडेंट स्पार्टन को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। ट्राइडेंट स्पार्टन ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 157 रन बनाए। जिसमें पीयूष यादव ने 43 और जुबैर ने 30 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम से सक्षम और वेदांश ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए ट्राइडेंट हरीकेन के टीम 19.2 ओवर में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम से आरव चौधरी ने 25 और डेनियल ने 20 रन बनाए। ट्राइडेंट स्पार्टन से विहान चौधरी ने तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
प्लेयर ऑफ द सीरिज का पुरस्कार भी विहान चौधरी को दिया गया। राखिब खान बेस्ट गेंदबाज, युवराज और डेनियल बेस्ट गेंदबाज, सौरव पाल बेस्ट फील्डर और देवज्ञ बेस्ट कीपर बने। मुख्य अतिथि अंकित शर्मा और मनोज कुमार ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।