गाजियाबाद। दिल्ली के लक्ष्मीनगर निवासी शाहना ने गुलफाम नाम के व्यक्ति पर मसूरी क्षेत्र में उन्हें प्लॉट दिलाने का झांसा देकर चार लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि प्लॉट का बैनामा कराने के लिए निर्धारित तारीख पर वह तहसील पहुंची लेकिन गुलफाम नहीं आया और न ही बैनामा कराया। रुपये वापस मांगने पर धमकी दे रहा है।
शाहना का कहना है कि उनकी व उनके पति की मुलाकात प्रोपर्टी डीलर गुलफाम से ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में हुई। उसने उन्हें 50 गज का प्लॉट मसूरी क्षेत्र में दिखाया। जिसका सौदा नौ लाख रुपये में हो गया। इसके बाद वह एडवांस कुछ रकम मांगने लगा तो उन्होंने बैंक से ट्रांसफर करने को कहा। उन्होंने दो बार में गुलफाम को चार लाख रुपये दे दिए।
बाकी रकम बैनामा कराने के बाद देने की बात तय हुई। शाहना का कहना है कि वह पति के साथ तहसील पहुंची लेकिन काफी इंतजार के बाद गुलफाम नहीं आया और उसने कॉल उठानी बंद कर दी। परेशान होकर उन्होंने मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी मसूरी नरेश कुमार का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।