जलालाबाद। जलालाबाद में कपडे की दुकान चला रहे युवक की नया बस स्टैंड पर पुलिस चौकी के निकट एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। कार के आगे चल रही बाईक को पीछे से कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाईक चालक कई फुट ऊपर तक उछला। कार कई मीटर तक बाईक सवार को खींचते हुए ले गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक कार की टक्कर लगने के बाद सिर के बल सडक पर गिरा, जिस कारण सिर से खून का फुआरा फूट गया। बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
जलालाबाद के निकटवर्ती गांव उमरपुर निवासी योगेश कश्यप (आयु 35 वर्ष) पुत्र सोमबीर कश्यप की जलालाबाद में योगेश रेडिमेड के नाम से कपडे की दुकान है। सोमवार को योगेश अपने गांव उमरपुर से जलालाबाद दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान जलालाबाद में नया बस स्टैंड पर पुलिस चौकी के निकट पीछे से आ रही एक अज्ञात कार ने योगेश की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद योगेश बाइक से कई फुट ऊपर तक उछलकर कार के शीशे और बोनिट से टकराया। दुर्घटना के बाद भी कार चालक ने कार की स्पीड कम नहीं की। इस दौरान रेहडे में परिवार को ले जा रहे अय्यूब का परिवार भी कार और बाइक एक्सीडेंट की चपेट में आ गया। गनीमत यह यह रही कि कोई बडा हादसा नहीं हुआ।
रेहडा चालक अय्यूब को मामूली चोट आई, जबकि अय्यूब का रेहडा क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक स्पीड के साथ मौके से फरार हो गया। युवक योगेश के सिर में गम्भीर चोटे आई और योगेश का सिर सडक पर लगने से बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार और कार चालक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर शव को पेास्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बवाल से बचने के लिए पुलिस ने तुरंत शव को ई-रिक्शा से भेजा
मृतक योगेश ने भगवा कलर की टी शर्ट पहन रखी थी। दुर्घटना के बाद चर्चा चली कि दुर्घटना में एक कांवड़िये की मौत हो गई हैं, क्योंकि तुरंत ही मृतक योगेश की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस को भी लगा कि दुर्घटना में कांवड़िए की मौत हुई है। किसी भी बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तुरंत राहगीरों की मदद से मृतक योगेश कश्यप के शव को ई रिक्शा में डलवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थानाभवन पहुंचाया। हालांकि दुर्घटना स्थल के पास ही पुलिस की जीप और डायल 112 की गाडी मौजूद थी, लेकिन पुलिस द्वारा युवक के शव को अमानवीय तरीके से ई रिक्शा में डालने को लेकर चर्चा है।