मुजफ्फरनगर। जनपद में इस समय कांवड यात्रा अपने पूरे शबाब पर है, पूरे जिले में सभी मार्गों पर कांवडिय़ों का सैलाब उमड़ रहा है। हाइवे से लेकर गंगनहर पटरी के अलावा मुजफ्फरनगर शहर में भी बडी संख्या में कावडिये पहुंच रहे हैं। एक से एक सुंदर कांवड़ शहर से होकर गुजर रही हैं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में नगर वासी कावड यात्रा मार्ग पर पहुंच रहे हैं। विशेषकर नगर के ह्रदय स्थल शिव चौक की अलग छंटा देखने को मिल रही है, जहां पर कांवडिय़ों को देखने के लिए सबसे ज्यादा नगर का जनता जा रही है।
शिव चौक पर भगवान आशुतोष की परिक्रमा करने के बाद शिव भक्त कावडिये अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन भी दिन-रात व्यवस्था बनाने में जुटा है। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी व्योम बिंदल, एसडीएम सदर निकिता शर्मा समेत सभी अधिकारियों ने दिन-रात एक कर रखा है।
कांवडिय़ों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए रुट डायवर्ट कर दिया गया है और बेरीकेडिंग कर सभी कट भी बंद करा दिए हैं। कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस ने खतौली में भंगेला से पुरकाजी की भूराहेडी चेकपोस्ट तक हाईवे के बीच कट बंद करा दिए हैं। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बैरिकेडिंग करा कर वनवे करा दिया है। इससे एक तरफ दोपहिया वाहनों का आवागमन आसान हो गया है। पानीपत-खटीमा हाईवे पर भी कट बंद करा दिए गए हैं।
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने विगत 22 जुलाई की रात से ही दिल्ली देहरादून हाईवे व गंगनहर पटरी मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया था। इन वाहनों को अलग-अलग मार्ग से निकाला जा रहा था। अब पुलिस ने दिल्ली देहरादून हाईवे पर खतौली के भंगेला व पुरकाजी की भूराहेडी चेकपोस्ट उत्तराखंड सीमा तक आने जाने के लिए प्रयोग किए जा रहे मार्ग पर यात्रा आसान करने के लिए बैरिकेडिंग लगाई है। वहलना कट के पास रस्सा खींचा गया है। इस मार्ग पर दोपहिया व चौपहिया वाहन वन वे मार्ग पर चल रहे हैं।
मुजफ्फरनगर से पानीपत मार्ग पर भी पुलिस ने यहीं व्यवस्था लागू की है। कांवड़ यात्रा के नोडल अधिकारी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि भंगेला चेकपोस्ट से उत्तराखंड की सीमा जनपद के थाना पुरकाजी की भूराहेडी चेकपोस्ट तक यह व्यवस्था बनाई है, ताकि कोई हादसा न हो। भंगेला से थाना खालापार के वहलना कट तक व इसके बाद रामपुर तिराहे से भूराहेडा चेकपोस्ट तक एक तरफ मार्ग पर छोटे वाहन चल रहे हैं। इस मार्ग पर बेरिकेडिंग लगा कर पुलिस को तैनात किया गया है। कोई भी व्यक्ति इस मार्ग से अपने छोटे वाहन को लेकर आ जा सकता है। कांवडिय़ों की भीड़ बढऩे के बाद यह व्यवस्था बनाई है।