मोरना। तीन माह पूर्व थाना छपार थाना क्षेत्र के गाँव से लापता हुए किशोर का सुराग ककरौली में मिलने पर छपार पुलिस ककरौली स्थित मुर्गी फार्म पर पहुँची किन्तु वहाँ मौजूद किशोर पुन: लापता हो गया।
थाना छपार क्षेत्र के गाँव कासमपुर पठेड़ी निवासी प्रभु का 14 वर्षीय पुत्र राजा बीते 29 अप्रैल को उस समय लापता हो गया था।जब वह जंगल में गेंहू की फसल काट रहे परिजनों का खाना लेकर घर से निकला था। किन्तु बालक राजा न तो जंगल ही पहुँचा था और न वापस घर लौटा था। काफी तलाश करने के बाद भी किशोर का पता न चल सका था। जिसकी गुमशुदगी देर शाम थाना छपार में दर्ज कराई गई थी। पुलिस किशोर की तलाश में जुटी हुई थी।
सोमवार को कासमपुर पठेड़ी निवासी कुछ युवक ककरौली में मोरना जानसठ मार्ग पर बिजलीघर के पास स्थित मुर्गी फार्म के सामने से गुजर रहे थे। उनकी नजर गांव से गायब हुए किशोर राजा पर पड़ी। युवकों ने राजा के परिजनों को इसकी सूचना दी तभी परिजन पुलिस सँग ककरौली मुर्गी फार्म पर पहुंचे। गाँव का एक व्यक्ति राजा के बारे में जानकारी करने फार्म पर पहुंचा तो राजा वहां से गायब मिला।
फार्म के चौकीदार ने बताया कि तीन माह से एक बालक फार्म पर रह रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि मुर्गी फार्म के मालिक ने राजा को बंधक बनाकर फार्म पर रखा हुआ है और अब उसे गायब कर दिया है। थाना छपार पर तैनात उपनिरीक्षक रोहित चौधरी ने बताया कि फार्म पर लगे सी सी टी वी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है तथा फार्म के मालिक से पूछताछ की जायेगी।