नोएडा। नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राधिकरण अधिकारियों ने सेक्टर-63ए का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने बैठक कर सेक्टर-63ए आरडब्ल्यूए व सेक्टरवासियों की समस्याएं सुनी और उनका तत्काल निस्तारण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान सेक्टरवासियों द्धारा नोएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों की 36 समस्याएं दर्ज कराई गई।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम के निर्देश पर सेक्टर व ग्रामों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम को सेक्टर व ग्रामवासियों द्धारा बेहद पसन्द किया जा रहा है। सेक्टर में व्याप्त समस्याओं का समाधान करने के मकसद से नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल-4), प्रबन्धक (जल खण्ड-1), प्रबन्धक (वर्क सर्किल-4), प्रबन्धक (वि./यां.-2), प्रबन्धक (जन स्वास्थ्य-1), स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वास्थ्य-1), सहायक निदेशक (उद्यान खण्ड-1) तथा सम्बंधित स्टाफ उपस्थित थे।
बैठक के दौरान आरडब्ल्यूए व सेक्टरवासियों द्वारा सेक्टर-63ए की शेष चारदीवारी का निर्माण कराने, वाणिज्यि भूखण्ड में मदर डेयरी बूथ व मार्किट बनाने, नालियों के स्लोप को सही कराने, सेक्टर-63ए में स्कूल के भूखण्ड पर भवन निर्माण कर संचालित कराने, सेक्टर के लेआऊट प्लान एवं सेक्टर में दिशा-सूचक बोर्ड लगाने, सेक्टर के तीन मुख्य गेटों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई।
मुज़फ्फरनगर में उद्योग बंधु की बैठक, डीएम ने अफसरों को दिए उद्यमियों की समस्या दूर करने के निर्देश
इसके अलावा उद्यान, जन स्वास्थ्य, बिजली, जल व सीवर विभाग से संबंधित समस्याओं की भी जानकारी आरडब्ल्यूए व सेक्टरवासियों द्वारा दी गई। सेक्टरवासियों की समस्याएं सुनने के पश्चात प्राधिकरण अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्राप्त शिकायतों को 10 दिन के अंदर निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।