Saturday, December 21, 2024

समंदर के अंदर ‘निमो’ को ढूंढने में सोनाक्षी-जहीर की गाइड ने की मदद

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहे सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर खान ने सोशल मीडिया पर शानदार दिनों की झलक दिखाई। अभिनेत्री ने ग्रेट बैरियर रीफ से कई तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों को बताया कि उनके गाइड ने ‘निमो’ को ढूंढने में मदद की। ‘निमो’ एक कार्टून फिल्म ‘फाइंडिंग निमो’ के कैरेक्टर का नाम है।

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपनी और जहीर की कई तस्वीरें और वीडियो साझा कर कैप्शन में लिखा, “ ग्रेट बैरियर रीफ पर शानदार डाइव डे! हमारे अद्भुत डाइव गाइड क्रिस क्विक सिल्वर डाइव को धन्यवाद, जिन्होंने हमें सबसे बेहतरीन जगहें दिखाई। उन्होंने निमो को खोजने में हमारी मदद की और बेहतरीन समय बिताने में हमारी मदद की।“ ‘निमो’ साल 2003 में रिलीज हुई अमेरिकी एनिमेटेड कार्टून फिल्म ‘फाइंडिंग निमो’ के कैरेक्टर का नाम है। निमो एक छोटी मछली का नाम रहता है, जिसे मानव के पकड़ने के बाद उसके पिता ढूंढने के लिए निकलते हैं।

साझा की गई तस्वीरों में सोनाक्षी और जहीर डाइविंग गियर पहने और गोता लगाने से पहले कैमरे के लिए पोज देते दिखाई दिए। दूसरी तस्वीर में दोनों अपने गाइड से निर्देश सुनते हुए और अन्य तस्वीरों और क्लिप में पानी के नीचे उनका रोमांच नजर आया। 18 दिसंबर को सोनाक्षी और जहीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया था कि वे छुट्टियां मनाने के लिए दूसरी जगह जाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में यूरोप के टूर पर निकला जोड़ा अपने सोशल मीडिया पेज पर कई खूबसूरत स्थानों की झलक प्रशंसकों के साथ शेयर किया था। सोनाक्षी और जहीर साथ में फिल्में भी कर चुके हैं। दोनों 2022 में आई फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में एक साथ नजर आए थे। सत्रम रमानी द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्म में सोनाक्षी और जहीर के साथ हुमा कुरैशी और महात राघवेंद्र भी अहम रोल में हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय