सहारनपुर। पिछले 15 वर्षो से इन्द्रप्रस्थ कालोनी में नगर निगम द्वारा विकास कार्य न कराये जाने से क्षुब्ध क्षेत्रवासियों ने शीघ्र होने वाले नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार किये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि निर्णय लिया कि किसी भी उम्मीदवार को वह अपना समर्थन नहीं देंगे।
दिल्ली रोड स्थित इन्द्रप्रस्थ कालोनी में आयोजित बैठक में क्षेत्रवासियों ने बताया कि विगत् 29 जून 2022 को नगर निगम को अवैध रूप से बह रहे नालों से जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु एक पत्र प्रेषित किया था। जिसमें बताया था कि इण्डस्ट्रीज एरिया हब गांव मनोहरपुर दिल्ली रोड का समस्त अपशिष्ट नाले के द्वारा बहाया जा रहा है।
जो नाले की निकासी इंद्रप्रस्थ कालोनी के अंदर से हो रही है, जिस कारण काॅलोनी में जलभराव की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है और संचारी रोग फैलने की आशंका भी बनी रहती है, लेकिन निगम अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और काफी समय तक निगम को लिखित व मौखिक रूप से इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक भी समस्या जस की तस बनी है।
जबकि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करायी हुयी है।
बैठक में क्षेत्रवासियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए नगर निकाय के होने वाले चुनाव के बहिष्कार की घोषणा करते हुए काॅलोनी के मुख्य द्वार पर किसी उम्मीदवार को वोट न देने का बैनर भी टांग दिया गया है।
उन्होंने कहा कि समस्या का निस्तारण न होने पर वह न्यायालय में जाने को भी विवश होंगे। बैठक में मनमोहन शर्मा, संदीप चौहान, राजेश अग्रवाल, अमित मित्तल, सोनू अरोड़ा, ललित कुमार, सचिन, विवेक, समर, नीतिन, विवेक गर्ग आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।