Sunday, April 27, 2025

सहारनपुर में पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर हुयी लूट व चोरी की घटनाओं को खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है। जबकि एक अभियुक्त फरार चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत 24 दिसम्बर को नकुल खन्ना पुत्र अशोक खन्ना निवासी नवीन नगर थाना सदर बाजार ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उनके स्कूल के चौकीदार से मारपीट कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

[irp cats=”24”]

इसके अलावा 27 जनवरी को श्री मंशादेवी मन्दिर समिति के प्रबन्धक सुखपाल पुत्र अतर सिंह निवासी दतौली राघड मजरा मंशापुर ने भी श्री मंशादेवी मन्दिर का ताला तोडकर अन्दर से दान पात्र में रखे रुपये, चांदी का छत्र, धर्मशाला में रखा बैटरा व इन्वर्टर, एक बडा भगोना चोरी कर लेने का मुकदमा दर्ज कराया था और 3 फरवरी को राजकुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी वर्धमान कालोनी ने उसके घर से उसकी पत्नी का पर्स चोरी कर ले जाने, पर्स में आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक व कैश 5,000 रुपये नगद चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं का खुलासा किए जाने को एसएसपी डाॅ.विपिन ताडा ने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया था, जिस पर उन्होंने टीम का गठन कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों नौना उर्फ शारिक पुत्र मौहम्मद ताहिर निवासी राशिद गार्डन 62 फूटा रोड थाना कोतवाली देहात व मौ0 अली पुत्र शौकत निवासी इनाम कालोनी थाना कुतुबशेर को वर्धमान कालोनी से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए चोर शातिर किस्म के है, जो गैंग बनाकर मकानों को चिन्हित कर मौका पाकर उनमें चोरी की घटनाओ को अन्जाम देते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 इन्वर्टर, 02 बैटरे, 01 आधारकार्ड, 01 पैन कार्ड, 260 रूपये एवं घटनाओ  में प्रयुक्त 01 हथोडा, 01 पेंचकस, 03 चाबी, 01 प्लास व 02 पाने बरामद किये गये हैं।

घटनाओ में शामिल तीसरा अभियुक्त फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जावेद खान, उपनिरीक्षक विकास चारण व हैड कांस्टेबल अर्जुन आर्य, कपिल व कांस्टेबल योगेश शर्मा शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय