शामली। शनिवार को जिलेभर के छह परीक्षा केन्द्र पर जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा कडी सुरक्षा व्यावस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। परीक्षा में पंजीकृत 2368 परीक्षार्थियों में से 1371 ने भाग लिया, जबकि 997 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य किरन प्रकाश ने बताया कि वर्ष 2024 जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा जिलेभर में बनाए गए 6 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं कडी सुरक्षा व्यावस्था के बीच संपन्न हो गई। यह परीक्षा कक्षा छह में प्रवेश के लिए हुई है। उन्होंने बताया कि जनपद में 80 सीटों के लिए 2368 पंजीकरण थे। सुबह साढे़ 11 बजे से शुरू होकर डेढ़ बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। छात्र-छात्राओं की जांच करने के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया।
परीक्षा में पंजीकृत 2368 परीक्षार्थियों में से 1371 ने भाग लिया, जबकि 997 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शहर के आरके इंटर कालेज में आयोजित परीक्षा में भाग लेने के लिए सवेरे से ही छात्र-छात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। 10ः45 बजे बच्चों को केन्द्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात रही।