Monday, April 28, 2025

असम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 114 ग्राम हेरोइन और 20 हजार याबा टैबलेट जब्त, दो गिरफ्तार

कछार। असम में पुलिस का ड्रग्स के खिलाफ अभियान जारी है। सोमवार को असम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने सिलचर बाइपास के पास एक वाहन से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी। सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “असम पुलिस ने एक बड़ी नशीली दवाओं विरोधी कार्रवाई में सिलचर बाइपास के पास एक वाहन को रोका और उसमें से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए। कछार पुलिस ने इस ऑपरेशन में 114 ग्राम हेरोइन और 20,000 याबा टैबलेट बरामद की। इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।” असम पुलिस की इस कार्रवाई को असम में ड्रग्स के खिलाफ अभियान के तहत मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सराहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में नशे के खिलाफ सख्त रुख जारी रहेगा।

जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, असम पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम ने उनके कब्जे से 30.4 किलोग्राम मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त की थीं, जिन्हें याबा के नाम से जाना जाता है। इसकी कीमत लगभग 24.32 करोड़ रुपये बताई गई थी। ड्रग के साथ ही दो वाहन भी जब्त किए गए थे। इससे पहले चार मार्च को असम राइफल्स के जवानों ने मणिपुर में एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 15.4 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई थी। रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने देर रात चुराचांदपुर जिले के थिंगकांगफाई गांव में एक सफेद महिंद्रा बोलेरो कार को रोका था। इस दौरान जवानों ने एम तंगलियान गांव निवासी थंगसुआनमन (44) को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 15.4 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई थी। हेरोइन को 132 साबुन के डिब्बों में छिपाया गया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय