दिल्ली में पानी पर सियासी घमासान जारी है। इस बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली वालों को उनके हक का पानी दिलवाने के लिए 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन पर जाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 21 जून से मैं दिल्लीवालों के लिए हरियाणा से पानी लेने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगी जो हमारा हक है, जिससे 28 लाख लोगों की प्यास बुझेगी। कल सुबह 11 बजे मैं राजघाट जाऊंगी और वहां गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगी। उसके बाद दोपहर 12 बजे से जंगपुरा की भोगल कॉलोनी में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगी।