बाकू। कजाकिस्तान में हुए विमान हादसे को लेकर अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने रविवार को दावा किया है कि विमान रूसी क्षेत्र से जमीनी गोलाबारी के कारण क्रैश हुआ था। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हुई थी और 29 लोग घायल हुए थे।
अजरबैजान के सरकारी टेलीविजन के अनुसार, राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने इस घटना पर गहरा खेद जताया है। उन्होंने रूस के सच्चाई को दबाने के प्रयासों की आलोचना करते हुए कहा कि विमान दुर्घटना के कारणों को लेकर रूस लगातार झूठी कहानियां फैलाने में लगा है।
दरअसल, अजरबैजान के राष्ट्रपति अलीयेव की यह टिप्पणी रूसी व्लादिमीर पुतिन द्वारा बीते दिन रूसी एयरस्पेश में क्रैश हुए विमान पर दुख जताते हुए माफी मांगने के बाद आई है। हालांकि पुतिन के कार्यालय क्रेमलिन की ओर से घटना की जिम्मेदारी नहीं ली गई। ना ही यह माना गया कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम की फायरिंग से ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
बतादें कि कजाकिस्तान के अक्तौ में 25 दिसंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर-190 विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हुई थी और 29 लोग घायल हुए थे।