Monday, May 29, 2023

पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने दो दर्जन अति पिछड़ा वर्ग के सभासदों को सम्मानित किया

मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर दो दर्जन से अधिक अति पिछड़ा वर्ग समाज के निर्वाचित सभासदों को सम्मानित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति व जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल ने सभी निर्वाचित सभासदों को पगड़ी व माला पहना कर सम्मानित किया वे उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

- Advertisement -

राष्ट्रीय मोहन प्रजापति ने कहा कि संगठन हर सुख दुख में समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ है वह किसी भी तरह से सभासदों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा, वही नवनियुक्त सभी चेयरमैन बिना किसी भेदभाव के अति पिछड़ा वर्ग के सभासदों को पूर्ण रूप से काम देने का कार्य करें।

इस दौरान सभी सभासदों ने संगठन को मजबूत करने की बात कही इस दौरान विजेंद्र पाल सभासद,हनी पाल सभासद, रजत धीमान सभासद, योगेश प्रजापति सभासद,राकेश पाल सभासद, शिव कुमार प्रजापति सभासद, सतपाल प्रजापति सभासद,सभासद ललित कुमार सभासद,विजय सेन सभासद, पुष्पा देवी सभासद, रीना देवी सभासद,अनिल कश्यप सभासद,कपिल प्रजापति सभासद, सुमन सभासद, वे पुष्पेंद्र पाल एडवोकेट, बिजनौर जिला अध्यक्ष विनीता धीमान, उपाध्यक्ष विनेश कोरी, प्रभारी सुखपाल कश्यप, विनोद कशयप ,सचिन पाल, प्रभारी इंद्रमल प्रजापति, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,675FansLike
5,201FollowersFollow
32,576SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय