गाजियाबाद। साहिबाबाद में गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड के चलते सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। 23 जनवरी को रिहर्सल परेड और 26 जनवरी को मुख्य परेड के कारण दिल्ली की सभी 10 सीमाओं से प्रवेश बंद रहेगा। इसे लेकर यातायात पुलिस गाजियाबाद ने बुधवार को रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है।
एडीसीपी यातायात पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को राजपथ मार्ग पर रिहर्सल परेड की जाएगी। इसके लिए 22 जनवरी की रात आठ बजे से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। वहीं 26 जनवरी मुख्य परेड आयोजन की वजह से 25 जनवरी की रात आठ बजे से रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में ‘योगी राज’ में भी नहीं मिल रही ‘रामयात्रा’ की मंजूरी, रामभक्तों में छाया रोष !
बताया कि इस दौरान यूपी गेट, सीमापुरी बॉर्डर, तुलसी निकेतन बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, सूर्यनगर-शाहदरा बॉर्डर, सेवाधाम चौकी बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर व आनंद विहार-महाराजपुर बॉर्डर से किसी भी भारी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा जिले की राजधानी से लगने वाली सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। हर वाहन की तलाशी के बाद ही उसको सीमा पार जाने दिया जा रहा है।