गाजियाबाद। वार्ड-18 रजापुर के पार्षद पति और शास्त्रीनगर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डाॅ. पवन गौतम ने दो यूट्यूबर पर अवैध वसूली करने और दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी दोनों यूट्यूबर आशा चौधरी और अनुज चौधरी पर जातिसूचक शब्दों के साथ जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं।
मुज़फ्फरनगर के भैंसी गांव में जाट- बाल्मीकि समाज का विवाद सुलझा, अब दोनों के शव जलेंगे एक ही घाट पर !
शास्त्रीनगर निवासी डाॅ. पवन गौतम ने बताया कि उनकी पत्नी शशि गौतम वार्ड-18 रजापुर की पार्षद हैं। यूट्यूबर अनुज चौधरी और आशा चौधरी अलग-अलग चैनल में काम करते हैं। आरोप है कि दोनों ने भ्रामक वीडियो बनाकर अपने-अपने चैनल पर प्रसारित की। विरोध करने पर उनकी पत्नी से दो लाख रुपये की मांग की।
धमकी दी कि पैसे नहीं मिले तो वीडियो को अन्य इंटरनेट प्लेटफार्म पर भी अपलोड कर प्रसारित किया जाएगा। पीड़ित ने बताया कि पूर्व में दोनों आरोपियों ने उनसे 21-21 हजार रुपये की अवैध वसूली की थी। जिसकी रिकॉर्डिंग भी पार्षद पति ने कविनगर थाना पुलिस को सौंपी है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को पार्षद पति डा. पवन गौतम ने नवयुग मार्के में प्रेसवार्ता कर बताया कि बागवाली कालोनी में 40-50 लोग ठेली और फड़ लगाते हैं। फर्जी रसीद छपवाकर दोनों आरोपियों ने पार्षद द्वारा प्रत्येक फड़ वाले से 15-20 रुपये वसूली का आरोप लगाकर भ्रामक वीडियो प्रसारित की थी। इसे रोकने की एवज में उन्होंने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आशा चौधरी के मकान में राशन डीलर की दुकान संचालित थी। जिसे पार्षद ने अन्य स्थान पर शिफ्ट करा दिया था। इससे दोनों उनसे रंजिश रखते हैं।