Tuesday, May 13, 2025

भगवत प्रसाद मकवाना बोले, स्वच्छकारों की समस्याओं का हो प्राथमिकता पर निस्तारण

मेरठ। सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना ने आज यहां कहा कि स्वच्छकार प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में हैं तथा उनके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है।

उन्होंने अधिकारियों को सरकार की मंशा अनुरूप स्वच्छकारों को लाभ व सहयोग सुनिश्चित के जाने के निर्देश दिए।विकास भवन में मेरठ मंडल के संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि अधिकारी स्वच्छकारों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलायें।

उन्होंने कहा कि नगर निकायों में मृतक आश्रित के लंबित मामलों का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सफाई कर्मियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाये।उन्होंने मंडल स्तर पर मैन्युअल स्केवेंजर्स की पहचान हेतु पुनः सर्वेक्षण करवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मैन्युअल स्केवेंजर्स को कौशल विकास में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया जायेगा तथा केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में उनको प्राथमिकता दी जायेगी। मैन्युअल स्केवेंजर्स के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए कम दरों पर ऋण तथा सब्सिडी दी जायेगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मैन्युअल स्केवेंजर्स के फार्म भरकर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम को प्रेषित करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि मेरठ को सुन्दर बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्वच्छकार एवं जनता को जागरूक करने की आवश्यकता होगी, संबंधित अधिकारी स्वच्छकारों की भर्ती के निर्देश दिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय