Friday, November 22, 2024

भाकियू का धरना 10 वे दिन भी रहा जारी, किसानों का संजीव बालियान और कपिल देव पर बढ़ने लगा है गुस्सा !

मुजफ्फरनगर। पिछले दस दिनों से शहर के महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे किसानों के धरने को नई धार देने के लिए भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा विभिन्न रणनीतियां बनाकर कार्य किया जा रहा है।जनपद भर के विभिन्न दल, राजनैतिक पार्टी एवं सामाजिक संगठनों द्वारा समर्थन देने का सिलसिला प्रति दिन जारी है। इसी बीच किसानों में ज़िले के दोनों मंत्रियों के खिलाफ भी गुस्सा बढ़ने लगा है।

सोमवार को सहरावत खाप द्वारा भारतीय किसान यूनियन के धरने को समर्थन दिया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय संयोजक संदीप सहरावत ने कहा कि किसानों की लडाई को इंसाफ की दहलीज तक लेकर जाने का कार्य सहरावत खाप द्वारा किया जाएगा। केंद्र एवं प्रदेश में काबिज  भाजपा सरकार द्वारा देश के नेताओं का शोषण एवं उत्पीडऩ लगातार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की अंधी बहरी सरकार को किसानों की समस्याएं दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता खेत में काम करें या अपनी समस्याओं को लेकर घमासान। उन्होंने कहा कि यदि देश का अन्नदाता सड़कों पर उतर आएगा तो खेत में अनाज कौन उठाएगा और कैसे देश एवं प्रदेश की जनता को भोजन मिल पाएगा। अगर सरकार यह सोचती है कि अनाज के गोदाम भरे हुए हैं या फिर बाहर से मंगवाया जाएगा तो यह सरकार की भूल है क्योंकि इस प्रकार का खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चला करता।

इस दौरान भाजपा के दोनों मंत्रियों पर भी सहरावत खाप के राष्ट्रीय संयोजक संदीप सहरावत ने जमकर तंज कसे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के दो मंत्री हैं जो भाजपा का नेतृत्व करते हैं बावजूद इसके जनपद के किसान अपनी समस्याओं को लेकर पिछले 10 दिनों से कड़ाके की सर्दी में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पड़े हैं मगर भाजपा का प्रतिनिधित्व कर रहे दोनों मंत्री डॉ संजीव बालियान एवं कपिल देव अग्रवाल के कानों तक अभी यह खबर नहीं पहुंची कि हमारे जनपद का किसान अपनी मांगों को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पड़ा हुआ है और उनकी सुध लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि संजीव बालियान और कपिल देव अग्रवाल खुद एक किसान और सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं मगर सत्ता के नशे में इतने मगरूर हो चुके हैं कि अपने किसान भाइयों की समस्याएं भी उनको दिखाई नहीं दे रही हैं।

10 दिनों से शहर के महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय किसान यूनियन का धरना मांगों को लेकर चल रहा है और इन 10 दिनों में भाजपा के किसी भी छोटे या बड़े मंत्रियों या पदाधिकारियों की हिम्मत आने की नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यप्रणाली भाजपा के मंत्रियों एवं कार्यकर्ताओं की जनता से लगाव का प्रमाण दे रही है।

वही शिवसेना के जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन के धरने को समर्थन दिया है। शिवसेना जिला प्रमुख सिखेड़ा ने समर्थन देते हुए कहा कि शिवसेना भारतीय किसान यूनियन के साथ तन मन धन से साथ है। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को इंसाफ नहीं मिलेगा शिवसेना भारतीय किसान यूनियन के धरने पर मौजूद रहेगी और एक झोपड़ी शिवसेना की भी लगेगी जिसमें दिन-रात शिवसैनिक मौजूद रहेंगे और धरने को मजबूती के साथ इंसाफ की दहलीज तक लेकर जाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि एक झोपड़ी शिवसेना की ओर से लगाई जाएगी जिसमें किसान भाइयों के लिए खाने-पीने का राशन वितरित किया जाएगा ताकि अलग-अलग ब्लॉक से आए किसान भाइयों को खाने पीने में कोई समस्या उत्पन्न ना हो।

वहीं धरने को मजबूती से इंसाफ की तारीख तक ले कर जाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के द्वारा विभिन्न प्रकार से तैयारियां की जा रही हैं। धरने को नई धार देने के लिए मंगलवार को किसानों के गढ़ सिसौली में भी एक पंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में किसान प्रतिभाग करेंगे एवं आगामी 10  फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाली संयुक्त मोर्चा की महापंचायत को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय