मेरठ। मेरठ में एक पालतू कुत्ता की मौत पर ना केवल हवन और पूजा पाठ करवाया गया बल्कि भंडारा भी आयोजित हुआ। इस भंडारा में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अनोखे भंडारे के आयोजन के बारे में जिसने भी सुना वो इसमें भाग लेने के लिए पहुंच गया।
मेरठ निवासी नरेश ने शैडो नाम का एक कुत्ता पाला हुआ था। कुत्ता शैडो ना केवल नरेश के परिवार का बल्कि पूरे मोहल्ले के लोगों के लिए जरूरी हो गया थ। शैडो पूरे मोहल्ले का ध्यान रखता था। रात में शैडो अकेले पूरे मोहल्ले की रखवाली करता था। मजाल कि कोई शैडो के होते हुए मोहल्ले में घुस जाए। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पिछले दस साल से जबसे शैडो मोहल्ले की रखवाली करता है किसी के घर ना तो चोरी हुई और ना कोई वाहन ही उठा था।
बताया जाता है कि बीमारी के कारण शैडो की मौत हो गई थी।
कुत्ते की मौत के बाद नरेश का परिवार और पूरे मोहल्ले के लोगों को काफी दुख हुआ। शैडो नरेश के परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे मोहल्ले का प्यारा था। शैडो के मालिक नरेश त्यागी ने बताया कि पहले सभी मोहल्लेवालों ने शैडो की आत्मशांति के लिए हवन करवाया और उसके बाद कुत्ते के लिए भंडारा कराया।