मेरठ। जिले की चौधरी चरण सिंह जेल के एक विचाराधीन बंदी की सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी साजिद की मौत के मामले में जांच शुरू कर दी है और मृतक के शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। जेल अधीक्षक राम रतन यादव के अनुसार मृतक विचाराधीन बंदी का नाम राजा उर्फ रियाजुद्दीन(35) है।
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी रियाजुद्दीन धारा 411 के एक मामले में बीती 29 मार्च से मेरठ जेल में बंद था। आज सुबह रियाजुद्दीन नमाज पढ़ रहा था,तभी उसे अचानक अटैक आया,जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसको अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जेल अधीक्षक के अनुसार करीब छह साल पहले रियाजुद्दीन को अपने ही एक साथी की तंमचे से गोली लग गई थी। गोली सीने से निकल कर फेफड़े से पार हो गई थी।