Sunday, December 22, 2024

भारत विकास परिषद का 60वां स्थापना दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, सम्राट शाखा की पत्रिका “उड़ान” का भव्य विमोचन

मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत का 60वां प्रांतीय स्थापना दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद एन.सी.आर.-1 के रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा समरसतापूर्वक राष्ट्र जीवन में व्याप्त निर्बल, असहाय व अपमान की पीड़ा से ग्रस्त बहुत बड़े के वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार से जन सेवाएं चलाईं जा रही हैं। इस अवसर पर प्रांत के पांचों जिले से 33 शाखाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया तथा बड़ी संख्या में परिषद के दायित्वधारी व शाखा सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रां. प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत का 60वां प्रांतीय स्थापना दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि एन.सी.आर.-1 के रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश ने अपने संबोधन में कहा कि परिषद नौजवान युवक व युवतियों को संस्कारित कर एक सफल इंसान बनाने में महती योगदान करती है, जिसे समाज व देश का सर्वांगीण विकास होता है।

दबुलिश ने कहा कि भारत विकास परिषद में कुछ अलग कर दिखाने की चाह रखने वालों का समूह है, जो सेवा और संस्कार के कार्याें से राष्ट्र प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रकल्प सदस्य शिशुकांत गर्ग, रीजनल सचिव विनित संगल, प्रांतीय संरक्षक परमकीर्ति शरण अग्रवाल ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए ने कहा कि परिषद समाज व देश में प्रतिभाओं का भंडार है जो देश की उन्नति में धूरी का कार्य करते हैं उनका सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आर. के. सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्थापना दिवस के महत्व को विस्तार से बताया। इस अवसर पर महिला शाखा “नारायणी” की श्रीमती कनिका अग्रवाल ने अध्यक्ष पद, श्रीमती अनु त्यागी ने सचिव पद पर, श्रीमती डा सलोनी अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष पद और श्रीमती अंजली गोयल ने 25 महिला सदस्यों के साथ शपथ ली। इस अवसर पर सम्राट शाखा द्वारा प्रकाशित पत्रिका “उड़ान” का भव्य विमोचन हुआ । कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव मुकेश शर्मा व प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी सुनील गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सम्राट शाखा के आथित्य में आयोजित प्रांतीय स्थापना दिवस के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीता दुबलिश जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बेटी के जन्म से लेकर विदाई तक का चित्रण 20 शाखाओं द्वारा भव्य रूप से मंचन किया गया, जिसे सभी ने सराहा। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के दुल्हन वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मेरठ मेन शाखा में, मेरठ पल्लवपुरम शाखा, मेरठ उत्कर्ष, मेरठ योग शाखा, मेरठ शास्त्रीनगर शाखा, मेरठ संस्कार शाखा, मेरठ शिखर शाखा, मवाना विराट शाखा, मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा, समृद्धि शाखा, विवेक शाखा, अमेठी शाखा, विराट शाखा, संकल्प शाखा ने विभिन्न प्रांतों की दुल्हन का वेश धारण कर कैटवॉक किया, जिसे सभी ने सराहा।

इस अवसर पर श्रेष्ठ सरकारी अस्पताल का मॉडल बनाने में 12 शाखाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बाल संस्कार पर पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता 18 शाखाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रांत के प्रतिभावान बच्चों व रोजगार उन्मुख कार्य करने वाली श्रेष्ठ महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आतिथ्य मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा ने किया । इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. नितिन जैन, सचिव संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ई. पी.के. गुप्ता, श्रीमती प्रीति कंसल, रोहिताश कर्णवाल, कीमती लाल जैन, अजय अग्रवाल, प्रवीण सिंघल, श्रीमती सुदेश गर्ग, श्रीमती मोनिका शर्मा डा मंजू गुप्ता श्रीमती सोनिया जैन समेत सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय संयोजक श्रीमती नीरा सिंघल, श्रीमती कविता जैन, श्रीमती कविता मित्तल, श्रीमती रूचि बिंदल, श्रीमती माधुरी मिश्रा, प्रतिभा सम्मान चेयरमेन अमित तायल, प्रां. संयोजक मनोज कुमार रस्तोगी, श्रीमती माधवी जैन का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत प्रांतीय वित्त सचिव शशिकांत मित्तल ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रांतीय मार्गदर्शक मेजर एस. पी. गौड, इं एस. एन. बंसल, आलोक भटनागर, नवीन सिंघल, श्रीमती नीलम मित्तल, संजय रस्तोगी, प्रांतीय उपाध्यक्ष संदीप जैन, सरल माधव, प्रांतीय संगठन मंत्री अनुराग सिंघल, पंकज कंसल, पवन सिंघल, श्रीमती शशि गौड, श्रीमती अनुराधा संगल, नरेश गोयल, हर्षवर्द्धन जैन, राजकुमार अग्रवाल, अतिन संगल, शिखा भारद्वाज, श्रीपाल गोयल, श्याम बिहारी, पंकज अग्रवाल, श्रीमती रीना सिंघल समेत बड़ी संख्या में दायित्वधारी व सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय