Saturday, May 18, 2024

भारती एयरटेल का मुनाफा 91.5 फीसदी बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये पर पहुंचा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एयरटेल का मुनाफा 91.5 फीसदी बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी करीब 20 फीसदी बढ़कर 35,804 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 91.5 फीसदी बढ़कर 1,588 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान एयरटेल की कुल आय भी करीब 20 फीसदी बढ़कर 35,804 करोड़ रुपये हो गई। तीसरी तिमाही में कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) 193 रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की सामान तिमाही में कंपनी का एआरपीयू 163 रुपये रहा था।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने बताया कि कंपनी के विभिन्न कारोबार क्षेत्रों ने एक और तिमाही में सतत और प्रतिस्पर्धी वृद्धि हासिल की है। विट्टल ने कहा कि हमने इस तिमाही के दौरान 64 लाख 4जी उपभोक्ता जोड़े हैं। उन्होंने कहा कि मार्च, 2024 तक कंपनी की 5जी सेवाएं सभी कस्बों और महत्वपूर्ण ग्रामीण इलाकों तक पहुंच जाएंगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय