मुज़फ्फरनगर। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ देश भर में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध प्रदर्शनों की कड़ी में आज आतंकी हमले के विरोध में कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट ने प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
मुज़फ्फरनगर की छपार पुलिस ने रामपुर तिराहे से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
ज्ञापन सौंपने पहुंचे ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों पर हमला किया। आतंकवादियों ने नागरिकों से उनका नाम पूछकर उन्हें निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। इस नृशंस कृत्य की सम्पूर्ण भारत में कड़ी निंदा की जा रही है। ट्रस्ट ने मांग की है कि इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले के प्रतिशोध स्वरूप पाकिस्तान पर तत्काल प्रभाव से कठोर कार्रवाई की जाए।
बागपत की पूर्वी यमुना नहर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, चालक घायल
व्यापारी नेता विपिन सिंगल ने कहा कि “हमारे देश में हमारे ही नागरिक सुरक्षित नहीं रहे हैं।” कहा कि “पूरे देश के लोग मरने और मारने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी तक भारत सरकार की तरफ से कोई ऐसी कार्रवाई नहीं की गई है, जो ठोस और प्रभावी हो।”